यह प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़, मिर्जापुर में वर्ष 2009 में स्थापित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आई0टी0आई0 के छात्र / छात्राओं को प्रशिक्षण देना। मिशन और भारतीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का विजन उभरते क्षेत्रों में औद्योगिक प्रशिक्षु तैयार करना और उनकी गुणवत्ता बढ़ाने और अपने प्लेसमेंट सेल के माध्यम से नियुक्ति की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षु के रोजगार कौशल को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। यह प्रशिक्षण संस्थान मिर्जापुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर से रॉबर्ट्सगंज रोड स्टेट हाइवे 5 पर स्थित है, यह प्रशिक्षण संस्थान दक्षिण में घोरावल बाजार से 25 कि.मी., उत्तर में चुनार से 32 कि.मी., पूर्व में रॉबर्ट्सगंज से 35 कि.मी. तथा पश्चिम में मड़िहान तहसील से 25 कि.मी. दूरी पर स्थित है।
आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों हेतु सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे- रेलवे, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पी0डब्लू0डी0, सिंचाई विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर।
अर्द्ध सरकारी / निगम / परिषद यथा बी0एच0ई0एल, यू0पी0पी0सी0एल0, रक्षा फैक्टरी, एच0एम0टी, एच0ए0एल0, सेल, गेल, ओ0एन0जी0सी0, एन0टी0पी0सी0 आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर।
आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों को प्रतिष्ठित निजी प्रतिष्ठानों जैसे- टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी, हुंडई, एस्कॉर्ट्स, रिलायंस, आदित्य बिरला, होण्डा, एस्सार, एल0 एण्ड टी0, आई0टी0सी0, महिंद्रा, जिंदाल, विप्रो, इनफ़ोसिस, वीडियोकॉन, लावा, सैमसंग आदि में रोजगार के अवसर।
आई0टी0आई0 का प्रशिक्षण स्वरोजगार में सहायक।
आई0टी0आई0 प्रशिक्षित व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना के अर्न्तगत बिना गारन्टी के ऋण उपलब्ध।